भाजपा ने किया आज जम्मू में बंद का आह्वान

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हुई साम्प्रदायिक झड़प और पथराव के विरोध में भाजपा ने शनिवार को जम्मू में बंद का आह्वान किया है. झड़प में 14 लोग घायल हो गए और दर्जन भर दुकानें जला दी गईं. जम्मू भाजपा के अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 2:51 AM

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हुई साम्प्रदायिक झड़प और पथराव के विरोध में भाजपा ने शनिवार को जम्मू में बंद का आह्वान किया है. झड़प में 14 लोग घायल हो गए और दर्जन भर दुकानें जला दी गईं. जम्मू भाजपा के अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं और किश्तवाड़ जिले में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार की असफलता के विरोध में हम शनिवार को जम्मू बंद की अपील करते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि नेश्नल-कांफ्रेंस गठबंधन सरकार ने एक बार फिर लोगों के एक तबके को अल्पसंख्यकों को परेशान करने, आतंकित करने, उनकी हत्या करने और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की छूट दे रखी है.

भाजपा विधायी दल के नेता अशोक खजुरिया के साथ शर्मा और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य निर्मल सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रदर्शन मार्च का नेतृत्व किया और किश्तवाड़ में साम्प्रदायिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं के विरोध में कची छावनी चौक पर धरना पर बैठे.

शर्मा ने दावा किया कि शनिवार के जम्मू बंद के लिए पार्टी को चैम्बर ऑफ कॉमर्स, बार एसोसिएशन, स्थानीय व्यावसायिक समुदाय और सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है. इसके अलावा शिव सेना, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, डोगरा फ्रंट और जेएमएम ने भी कल के बंद का समर्थन किया है.

Next Article

Exit mobile version