संप्रग सरकार के कार्यकाल में देश की प्रतिष्ठा गिरी : जोशी

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में पांच जवानों के शहीद होने के मुद्दे पर कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के शासन के दौरान देश का मान सम्मान और प्रतिष्ठा गिरी है. सरकार को अमेरिका के हित के बजाए खुद के सम्मान की परवाह करनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 3:02 AM

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में पांच जवानों के शहीद होने के मुद्दे पर कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के शासन के दौरान देश का मान सम्मान और प्रतिष्ठा गिरी है. सरकार को अमेरिका के हित के बजाए खुद के सम्मान की परवाह करनी चाहिए. दूसरी ओर केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार ने कठोर कदम उठाये हैं.

डॉ. जोशी और शुक्ल आज यहां नेशनल दुनिया समाचारपत्र के लोकापर्ण समारोह में शरीक होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

जोशी ने कहा कि भारत की सामरिक नीति पाकिस्तान को खुश करने की रही है. मौजूदा घटनाक्रम इसकी निशानी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल में देश की प्रतिष्ठा गिरी है और सरकार देश के स्वाभिमान को बनाये रखने में विफल रही है.

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि पुंछ की घटना को लेकर भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को बुलाकर विरोध दर्ज कराया है, साथ ही सरकार भी इस मुद्दे पर स्थिति साफ कर चुकी है. सरकार ने समय रहते कठोर कदम उठाये हैं.

इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. पाक ने जो कृत्य किया है, उसकी जितनी भर्त्सना की जाये कम है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर जो काम कर रही है उस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. केंद्र सरकार इस मामल में जागरुक है और हमारी विदेश नीति सफल रही है.

Next Article

Exit mobile version