पार्टी नेताओं के विरोध से नाराज राहुल गांधी गये छुट्टी पर
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी आत्मचिंतन के लिए नहीं बल्कि पार्टी नेताओं द्वारा किये जा रहे खुद के मौन विरोध से आहत होकर छुट्टी पर चले गये हैं. संसद के सबसे अहम सत्र […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी आत्मचिंतन के लिए नहीं बल्कि पार्टी नेताओं द्वारा किये जा रहे खुद के मौन विरोध से आहत होकर छुट्टी पर चले गये हैं. संसद के सबसे अहम सत्र बजट सत्र के ठीक पहले राहुल गांधी का छुट्टी पर चला जाना चौकाने वाली घटना है. हालांकि वे ऐसी राजनीतिक शैली के लिए जाने जाते रहे हैं. उधर, उनकी मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया से कहा है कि राहुल गांधी को कुछ समय तो दीजिए, वे जल्द लौटेंगे.
दरअसल इसी साल अप्रैल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन होने वाला है. इस अधिवेशन में राहुल गांधी को अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपे जानी की संभावना है. सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल अब पूरी तरह से पार्टी की कमान संभाल ले. पर, चुनाव में लगातार हार के बाद राहुल के खिलाफ बगावती सुर मजबूत हो गये हैं. कई नेताओं ने अप्रत्यक्ष ढंग से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की संभावनाओं का विरोध किया है. विरोध करने वालों का मानना है कि अभी राहुल गांधी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें तरक्की नहीं दी जाये और सोनिया गांधी ही पार्टी का कमान संभालें.
राहुल गांधी फिलहाल कार्यकारी रूप से पार्टी का कामकाज देखते हैं और उनके फैसलों को सोनिया गांधी की अंतिम मंजूरी चाहिए होती है. पर, उनके नेतृत्व में पार्टी को अबतक लगातार हार ही मिली है. बहरहाल, इस बीच पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से यही कहा गया है कि राहुल आत्मचिंतन के लिए गये हैं. आज प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा भी कि राहुल कुछ हफ्तों के लिए अवकाश पर गये हैं और निकट भविष्य में वापस आयेंगे और पार्टी का कामकाज पूरी तरह संभाल लेंगे.