नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने उबर कैब बलात्कार मामले में आरोपी की याचिका पर कल सुनवाई करने पर आज सहमति जताई. आरोपी अभियोजन पक्ष के 28 गवाहों से फिर से पूछताछ के लिए उन्हें दोबारा बुलाने की मांग कर रहा है.
Advertisement
उबर मामले के आरोपी की याचिका पर कल सुनवाई करेगा उच्च न्यायालय
नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने उबर कैब बलात्कार मामले में आरोपी की याचिका पर कल सुनवाई करने पर आज सहमति जताई. आरोपी अभियोजन पक्ष के 28 गवाहों से फिर से पूछताछ के लिए उन्हें दोबारा बुलाने की मांग कर रहा है. न्यायमूर्ति बदर र्देज अहमद और न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की पीठ के समक्ष याचिका […]
न्यायमूर्ति बदर र्देज अहमद और न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की पीठ के समक्ष याचिका आई. उन्होंने इसे कल उचित अदालत के समक्ष सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया.आरोपी शिव कुमार यादव की ओर से वकील डी के मिश्र ने पीठ के सामने मामले का उल्लेख किया.
मिश्र ने कहा कि याचिका में गवाहों को फिर से बुलाने की अर्जी को खारिज करने के निचली अदालत के आदेश को भी चुनौती दी गयी है. निचली अदालत में याचिका में आरोपी यादव ने इस आधार पर अभियोजन पक्ष के 28 गवाहों को फिर से बुलाने की मांग की थी कि उसे बचाव करने के लिए निष्पक्ष तरीके से मौका नहीं दिया गया.
हालांकि निचली अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वकील में बदलाव को छोडकर परिस्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह आवेदन को स्वीकार करने का कोई आधार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement