केजरीवाल ने अन्ना से लिया आशीर्वाद, आंदोलन में शामिल होगें

नयी दिल्ली : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना शुरू करने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मिलने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. ऐसी भी खबरें हैं कि कल मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अन्ना के आंदोलन में शामिल होंगे. अरविंद के साथ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:23 PM

नयी दिल्ली : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना शुरू करने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मिलने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. ऐसी भी खबरें हैं कि कल मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अन्ना के आंदोलन में शामिल होंगे.

अरविंद के साथ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अन्ना से मिलने पहुंचे थे. अन्ना से मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर अन्ना के साथ मंच साझा करेंगे और अन्ना के साथ थोड़ी देर धरने पर भी बैठेंगे. सिसोदिया ने कहा, अन्ना पिता के समान हैं और भूमि अधिग्रहण के खिलाफ लड़ाई में आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है.

अन्ना हजारे ने सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आज से जंतर-मंतर पर धरना शुरू किया है. अन्ना हजारे से मुलाकात के लिए अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र सदन गए और उनसे मुलाकात की. दिल्ली का दोबारा सीएम बनने के बाद अन्ना हजारे से केजरीवाल की यह पहली मुलाकात है. महाराष्ट्र सदन में अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया और आशीष खेतान भी मौजूद थे.

77 वर्षीय हजारे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नर्मदा बचाओ आंदोलन की कायकर्ता मेधा पाटकर भी जंतर-मंतर पर उनके साथ शामिल हुईं. अन्ना ने कहा कि वह अध्यादेश के खिलाफ देश के हर जिले में आंदोलन को ले जाएंगे. हजारे ने कहा कि प्रदर्शन स्थल पर वह आप या कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं करेंगे और दोनों दल आम आदमी के रूप में प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सरकार भूमि कानून में बदलाव करते हुए अध्यादेश लेकर आई थी. इन बदलावों में पांच क्षेत्रों-औद्योगिक कॉरिडोर, पीपीपी प्रोजेक्‍ट्स, ग्रामीण अवसंरचना, किफायती आवास और रक्षा के लिए सहमति की शर्त को भी हटा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version