गुजरात में स्पीकर के बाद स्वास्थ्य राज्य मंत्री को हुआ स्वाइन फ्लू, मास्क लगा फिल्म देखने का निर्देश

अहमदाबाद : एच1एन1 फ्लू वायरस का असर पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. कल शाम आयी एक रि‍पोर्ट के मुताबिक गुजरात के स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री शंकरभाई चौधरी को एच1एन1 फ्लू को लेकर पॉजिटिव पाया गया है. शंकरभाई का इलाज उनके गांधीनगर स्‍थित आवास में बनाए गए एक विशेष अलगाव कक्ष में किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:50 AM
अहमदाबाद : एच1एन1 फ्लू वायरस का असर पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. कल शाम आयी एक रि‍पोर्ट के मुताबिक गुजरात के स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री शंकरभाई चौधरी को एच1एन1 फ्लू को लेकर पॉजिटिव पाया गया है. शंकरभाई का इलाज उनके गांधीनगर स्‍थित आवास में बनाए गए एक विशेष अलगाव कक्ष में किया जा रहा है. इसकी सूचना राज्‍य के स्‍वास्थ्‍य आयुक्‍त जेपी गुप्‍ता ने दी है.
इससे पहले गुजरात विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले दिन सोमवार को शंकरभाई चौधरी ने स्‍वाइन फ्लू पर सदन में हुई चर्चा में हिस्‍सा लिया था.
अबतक स्‍वाइन फलू से गुजरात में 219 लोगों की जानें गयी हैं. वहीं जनवरी से लेकर अबतक 3,337 लोग इस बीमारी से ग्रसित पाए गये हैं. राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 230 नये मामले सामने आए हैं और 12 लोगों के मौत की खबर मिली है. पिछले दो महीने से गुजरात में स्‍वाइन फ्लू के कारण कई परिवारों को इसका हर्जाना चुकाना पड़ा है.
इसे लेकर सरकार के रवैये को लेकर विपक्षी कांग्रेसी नेताओं ने बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा में भारी हंगामा भी किया. वे स्‍वाइन फ्लू पर चर्चा करने की मांग कर रहे थे लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया. इससे गुस्‍साए कुछ नेताओं ने सदन में राज्‍यपाल ओपी कोहली, मुख्‍यमंत्री आनंदीबेन पटेल सहीत अन्‍य नेताओं को मास्‍क बांटा गया.
बता दें कि बीते शुक्रवार को प्रदेश के विधानसभा अध्‍यक्ष गणपत वासवा को भी स्‍वाइन फ्लू की जांच में पॉजिटिव पाया गया. इसके तीन ही दिन बाद स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍यमंत्री को टेस्‍ट में पॉजिटिव पाया गया है.प्रशासन ने सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाने वाले लोगों को मास्क का प्रयोग करनी की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version