नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख नजीर का निधन
जम्मू : नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चाचा शेख नजीर का आज सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक रमेश गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कल उन्हें बेहद गंभीर हालत में हमारे अस्पताल […]
जम्मू : नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चाचा शेख नजीर का आज सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक रमेश गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कल उन्हें बेहद गंभीर हालत में हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया था. आज सुबह साढे पांच बजे उनका निधन हो गया.’’
स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के कारण उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था. शेख नजीर पार्टी संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के भतीजे और पार्टी के महासचिव भी थे. अपने चाचा को देखने कल उमर अब्दुल्ला अस्पताल पहुंचे थे. शेख नजीर एक ‘‘भद्र पुरुष’’ थे और नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता तथा अपने चचेरे भाई फारुक अब्दुल्ला के बेहद करीबी थे.