उपराज्यपाल नजीब जंग का अभिभाषण : दिल्ली को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा

नयी दिल्‍ली: विधानसभा सत्र प्रारंभ हाने के दूसरे दिन दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने दिल्‍ली विधानसभा में दिए अपने अभिभाषण में दिल्‍ल को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने बात पर बल दिया. नजीब जंग ने कहा कि हमारी सरकार और दिल्‍ली की जनता लंबे समय से दिल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 11:46 AM
नयी दिल्‍ली: विधानसभा सत्र प्रारंभ हाने के दूसरे दिन दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने दिल्‍ली विधानसभा में दिए अपने अभिभाषण में दिल्‍ल को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने बात पर बल दिया. नजीब जंग ने कहा कि हमारी सरकार और दिल्‍ली की जनता लंबे समय से दिल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने के लिए मांग कर रही है.
उपराज्‍यपाल ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि महिला सुरक्षा बहुत महत्‍वपूर्ण है उनके लिए और देश के नौजवानों के लिए फास्‍ट ट्रैक कोर्ट को तेजी के साथ काम करना पड़ेगा.
उपराज्‍यपाल ने देश में सेवाओं देने में ईमानदारी बरतने की बात पर बल दिया. नजीब जंग ने कहा कि नयी सरकार की सेवाएं हर तबके के लोगों तक पहुंचनी चाहिए. उपराज्‍यपाल ने दिल्‍ली को डिजिटल कैपिटल बनाने की जरुरत पर जोर दिया. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली को पूरी तरह से वाईफाई हो जाना चाहिए.
दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं मातृत्‍व उपयोग के लिए दिल्‍ली के अस्‍पतालों में नये स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र और बेड लगाने की सरकार की नीति की भी बात कही. उपराज्‍यपाल ने अपने भाषण में राजधानी में कारोबार बढ़ाने के लिए ज्‍यादा निवेशकों आमंत्रित करने पर बल दिया.
नजीब जंग ने दिल्‍ली के युवाओं के लि‍ए बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान कराने के सरकार के प्रयासों की भी बात कही.

Next Article

Exit mobile version