कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की शॉपिंग की वजह से 45 मिनट लेट उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट

नयी दिल्‍ली : शुक्रवार को दिल्‍ली से हैदराबाद का रुख करने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 45 मिनट देर से उड़ान भरी. दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलांगाना से कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी फ्लाइट के उड़ान भरने केतय समय से काफी देर बाद पहुंची जिसके वजह फ्लाइट के टेक ऑफ समय में देरी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:12 PM
नयी दिल्‍ली : शुक्रवार को दिल्‍ली से हैदराबाद का रुख करने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 45 मिनट देर से उड़ान भरी. दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलांगाना से कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी फ्लाइट के उड़ान भरने केतय समय से काफी देर बाद पहुंची जिसके वजह फ्लाइट के टेक ऑफ समय में देरी हो गयी.
एयर इंडिया की शिकागो-दिल्‍ली-हैदराबाद फ्लाइट एआई-126 एआई-126 को समयानुसार शाम सात बजे उड़ान भरना था. एयरलाइन्‍स स्टाफ की फ्लाइट उड़ान भरने की अंतिम घोषणा के बावजूद भी जब कांग्रेस की राज्‍यसभा सदस्‍य रेणुका चौधरी समय पर नहीं पहुंची तो फ्लाइट को उनके आने तक रोकना पड़ा.
सूत्रों के मुताबिक रेणुका चौधरी का सामान पहले ही फ्लाइट पर जा चुका था. जिसे अंतिम समय में वापस नहीं किया जा सकता था. इसीलिए उनके पास फ्लाइट को उनका इंतजार करने के लिए रोकने के अलावा कोई और विकल्‍प नहीं था.
रेणुका 7:04 बजे हवाईअड्डा पहुंची जितसके वजह से फ्लाइट को उड़ान भरने में 45 मिनट की देरी हो गयी. उन्‍होंने आरोप लगाया कि रेणुका उस वक्त शपिंग एरिया में शॉपिंग करने में व्यस्‍त थीं जिसके वजह से उड़ान में देर हो गयी.
एयर इंडिया इस घटना की जांच में लग गयी है. वहीं इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया को इलेक्‍ट्रोनिक बैगेज सिस्‍टम स्‍थापित करने काआदेश दिया है जिससे सामान की पहचान कर समय पर ना पहुंचने वाले यात्रियों का नाम पैसेंजर लिस्‍ट में ना आए.

Next Article

Exit mobile version