16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेणुका चौधरी ने कहा, एयर इंडिया या तो आरोप साबित करे, नहीं तो माफी मांगे

नयी दिल्‍ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने एयर इंडिया की फ्लाइट देर से उड़ान भरने का कारण उनके शॉपिंग पर जाने की बात को खारिज कर दिया है. एयर इंडिया के आरोप को चुनौति देते हुए रेणुका चौधरी ने कहा है कि यह एयर इंडिया पर निर्भर करता है कि वह फ्लाइट के […]

नयी दिल्‍ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने एयर इंडिया की फ्लाइट देर से उड़ान भरने का कारण उनके शॉपिंग पर जाने की बात को खारिज कर दिया है. एयर इंडिया के आरोप को चुनौति देते हुए रेणुका चौधरी ने कहा है कि यह एयर इंडिया पर निर्भर करता है कि वह फ्लाइट के टेक ऑफ टाइम के वक्‍त मेरे शॉपिंग पर जाने की बात को आधिकारिक रूप से साबित करे. रेणुका चौधरी ने कहा कि अगर एयर इंडिया इसे साबित नहीं कर पाती है तो उसे मुझसे माफी मांगनी पड़ेगी.
कांग्रेस की राज्‍यसभा सांसद ने कहा कि ‘मैं शॅापिंग पर नहीं गयी थी. मैं शिकागो में नहीं थी.’ खुद पर लग रहे आरोप का खंडन करते हुए रेणुका चौधरी ने कहा कि इस बात का पता लगाना चाहिए कि मैं कहां गयी और शॅापिंग की.’ चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि कहा कि ‘मैंने बोर्डिंग प्‍वाइंट तक जाने के लिए एक गाड़ी की मांग की थी. जिसे आने में थोड़ा वक्‍त लग गया था.’
फ्लाइट को जस समय पर उड़ान ना भर पाने के कारण उस पर सवार यात्री पूर्व केंद्रीय मंत्री की इस हरकत से काफी नाराज दिखे. उन्‍होंने इसकी शिकायत एयर इंडिया के अधिकारियों से कर दी जिसकी जांच के लिए कंपनी ने विशेष टीम गठित की है.
ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट को रेणुका चौधरी के इंतजार में 45 मिनट की देरी से उड़ान भरना पड़ा था. जिसके वजह से विवाद खड़ा हो गया है. सूत्रों का कहना है कि फ्लाइट के टेक आफॅ के वक्‍त अंतिम कॉल के बावजूद भी पूर्व मंत्री उपस्थित नहीं हुईं तो उन्‍हें फ्लाइट को रोकना पड़ा. फ्लाइट को शाम सात बजे उड़ान भरना था.
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि रेणुका चौधरी का सामान फ्लाइट पर पहुंच चुका था इसीलिए अंतिम वक्‍त में इसे वापस भेजना मुश्क्लि था. जिसके कारण उनके पास फ्लाइट को इंतजार कराने के सिवाय और कोई चारा नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें