67 की हुईं अम्मा, प्रधानमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई
चेन्नई: एआइएडीएमके प्रमुख जे जयललिता आज 67वर्ष की हो गयी हैं. मंगलवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर तमिलनाडु में उनके प्रसंशकों ने कई धर्मिक स्थलों पर ‘अम्मा’की लंबी उम्र की कामना के लिए पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल […]
चेन्नई: एआइएडीएमके प्रमुख जे जयललिता आज 67वर्ष की हो गयी हैं. मंगलवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर तमिलनाडु में उनके प्रसंशकों ने कई धर्मिक स्थलों पर ‘अम्मा’की लंबी उम्र की कामना के लिए पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.
Birthday greetings to Jayalalithaa ji. May she be blessed with a long life, filled with good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2015
नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जयललिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
वहीं तमिलनाडु में जयललिता के समर्थकों ने अम्मा के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कई स्थानों पर सामुहिक विवाह और लोक कल्यानार्थ गतिविधियों का आयोजन किया है.
बंगलुरु की विशेष अदालत ने पिछले साल 66.66 करोड़ रुपये के आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जयललिता को दोषी ठहराया था. जिसके बाद जयललिता ने इस फैसले को चुनौती देते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
जयललिता के एक वफादार शिहन हुशैनी ने कल ‘अम्मा’ के जन्मदिन के मौके पर खुद को 6 मिनट 7 सेकेंड तक के लिए सूली से लटका लिया. हुशैनी की मांग थी कि फिर से अम्मा को मुख्यमंत्री पद दे देना चाहिए.