बीते आठ माह में जम्मू कश्मीर में सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 685 घटनाएं
नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि बीते आठ माह में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की 685 घटनाएं हुइ’ जिनमें आठ सुरक्षा कर्मियों सहित 24 लोगों की जान गई. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज राज्यसभा में बताया कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय […]
नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि बीते आठ माह में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की 685 घटनाएं हुइ’ जिनमें आठ सुरक्षा कर्मियों सहित 24 लोगों की जान गई.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज राज्यसभा में बताया कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के जिस हिस्से की निगरानी सेना करती है वहां संघर्ष विराम उल्लंघन की 126 घटनाएं हुइ’. सीमा सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा के जिस हिस्से की निगरानी करता है वहां संघर्षविराम उल्लंघन की 559 घटनाएं हुइ’. प्रश्नकाल के दौरान पर्रिकर ने बताया कि इन घटनाओं में सेना के पांच कर्मी, बीएसएफ के तीन कर्मी और 16 नागरिकों की जान गई है.
पूरक प्रश्नों के जवाब में पर्रिकर ने बताया ‘‘भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल ने संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर समुचित कार्रवाई की है.’’ उन्होंने बताया कि साथ ही, संघर्ष विराम उल्लंघन के सभी मामलों को दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच होने वाली साप्ताहिक वार्ताओं, फ्लैग मीटिंग और हॉटलाइन आदि स्थापित तंत्रों के माध्यम से उचित स्तर पर उठाया जाता है.