अन्ना को मिला केजरीवाल का साथ, मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ी

नयी दिल्लीः भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में अन्ना हजारे का साथ देने अरविंद केजरीवाल भी जंतर मंतर पर पहुंचे हैं. अन्ना ने पहले कहा था कि वह किसी राजनेता को मंच पर आने की अनुमति नहीं देंगे लेकिन अरविंद केजरीवाल जब जंतर मंतर पर पहुंचे तो उन्हें अन्ना के बगल में बैठने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 3:16 PM

नयी दिल्लीः भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में अन्ना हजारे का साथ देने अरविंद केजरीवाल भी जंतर मंतर पर पहुंचे हैं. अन्ना ने पहले कहा था कि वह किसी राजनेता को मंच पर आने की अनुमति नहीं देंगे लेकिन अरविंद केजरीवाल जब जंतर मंतर पर पहुंचे तो उन्हें अन्ना के बगल में बैठने के लिए जगह दी गयी.

कल अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे से मुलाकात की थी. लगभग एक धंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुआ और अंत में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी कि अरविंद अन्ना के आंदोलन में साथ देंगे. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण के विरोध पर सरकार को कड़ा जवाब देने का आदेश दिया है. सरकार के रुख से साफ है कि अब भूमि अधिग्रहण पर सरकार भी अपना पैर पीछे नहीं खींचने वाली. ऐसे में आंदोलने के और तेज होने की संभावना है.
इस आंदोलन में अरविंद के साथ आने से अन्ना के इस आंदोलन को और तेजी मिलेगी. कल अन्ना के समर्थन में हजार से डेढ़ हजार लोग थे लेकिन आज अरविंद के साथ आने से लोगों का हुजूम इस आंदोलन की तरफ बढ़ने लगा है. मैं अन्ना हूं कि टोपी के साथ मैं आम आदमी हूं और मैं अरविंद हूं कि टोपियां भी दिखने लगी है. इस आंदोलन को बड़ा रूप देने के लिए कई गांवों तक पदयात्रा और जेल भरो आंदोलन की भी तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version