शृंजय बोस, मोहम्मद शफी का राज्यसभा से इस्तीफा मंजूर
नयी दिल्ली: राज्यसभा में आज नेशनल कांफ्रेंस नेता मोहम्मद शफी तथा तृणमूल कांग्रेस से अलग हुए शृंजय बोस के इस्तीफे को मंजूर किये जाने की घोषणा की गयी. उप सभापति पी जे कुरियन ने सदन में घोषणा की कि शफी का इस्तीफा 12 जनवरी से तथा बोस का इस्तीफा पांच फरवरी से स्वीकार कर लिया […]
नयी दिल्ली: राज्यसभा में आज नेशनल कांफ्रेंस नेता मोहम्मद शफी तथा तृणमूल कांग्रेस से अलग हुए शृंजय बोस के इस्तीफे को मंजूर किये जाने की घोषणा की गयी.
उप सभापति पी जे कुरियन ने सदन में घोषणा की कि शफी का इस्तीफा 12 जनवरी से तथा बोस का इस्तीफा पांच फरवरी से स्वीकार कर लिया गया है.उल्लेखनीय है कि नेशनल कांफ्रेंस नेता शफी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दिया था.सारदा घोटाले के चलते विवादों में आये शृंजय बोस ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.