नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा उल्लेखनीय रुप से बढाये जाने की वित्त आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. साथ ही मोदी ने राज्य सरकारों से अपनी जरुरतों के हिसाब से योजना तैयार करने को कहा.
Advertisement
अधिक कोष के साथ राज्य अपनी योजनाएं तैयार कर सकते हैं : मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा उल्लेखनीय रुप से बढाये जाने की वित्त आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. साथ ही मोदी ने राज्य सरकारों से अपनी जरुरतों के हिसाब से योजना तैयार करने को कहा. सभी मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र […]
सभी मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं में संशोधन करने और अपनी विकास योजनाएं खुद तैयार करने के लिये स्वतंत्र हैं.उन्होंने लिखा है, ‘‘14वें वित्त आयोग ने विभाजनीय संसाधनों में राज्यों की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत बढाने की सिफारिश की है. इसकी तुलना में पिछले वित्त आयोगों की सफारिशें में वृद्धि का अनुपात काफी कम रहा है.’’विभाजन योग्य केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी अब 42 प्रतिशत होगी जो पहले 32 प्रतिशत थी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘‘2015-16 में राज्यों को हस्तांतरित की जाने वाली राशि 2014-15 की तुलना में काफी उंची होगी. जाहिर है कि इससे केंद्र सरकार के पास काफी कम धन बचेगा.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement