जब तक धर्मांतरण पर पाबंदी नहीं लगेगी, विहिप का घर वापसी कार्यक्रम जारी रहेगा : आदित्यनाथ
रोहतक (हरियाणा) : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बयान के बाद अब भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने यह कहते हुए ताजा विवाद पैदा कर दिया है कि जब तक धर्मांतरण पर पाबंदी नहीं लगायी जाती विहिप का घर वापसी कार्यक्रम जारी रहेगा. उन्होंने दावा किया कि भारत की समस्या जेहादी सोच वाली वोट बैंक […]
रोहतक (हरियाणा) : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बयान के बाद अब भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने यह कहते हुए ताजा विवाद पैदा कर दिया है कि जब तक धर्मांतरण पर पाबंदी नहीं लगायी जाती विहिप का घर वापसी कार्यक्रम जारी रहेगा. उन्होंने दावा किया कि भारत की समस्या जेहादी सोच वाली वोट बैंक की राजनीति है.
आदित्यनाथ ने कहा, लेकिन, मुस्लिम इलाके असुरक्षा क्यों महसूस करते हैं? वहां पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों वाली नस्लें क्यों है? जेहादी सोच और भारत विरोधी नारे को वहां जगह क्यों मिलती है. आदित्यनाथ ने कहा, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में अगर भारत जीतता है तो वे शोक मनाते हैं और अगर भारत हारता है तो वे पटाखे छोड़कर जश्न मनाते हैं. क्यों ? क्या आपने कभी देश के धर्मनिरपेक्षतावादियों से यह सवाल पूछा है. गोरखपुर के सांसद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया जायेगा और इसके साथ ही उन्होंने समान नागरिक संहिता की हिमायत की.