ओएनजीसी के तकनीकी निदेशक शशि शंकर निलंबित
नयी दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के निदेशक (तकनीकी) शशि शंकर को अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया है. मंत्रालय ने कल ओएनजीसी को पत्र लिखकर कहा कि शंकर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अपेक्षित है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकरण ने ओएनजीसी के […]
नयी दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के निदेशक (तकनीकी) शशि शंकर को अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया है.
मंत्रालय ने कल ओएनजीसी को पत्र लिखकर कहा कि शंकर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अपेक्षित है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकरण ने ओएनजीसी के आचरण, अनुशासन तथा अपीलीय नियम, 1994 के तहत ओएनजीसी के निदेशक (तकनीकी एवं फील्ड सेवाए) शशि शंकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.’’ शंकर सोमवार को 54 वर्ष के हैं. वह देश की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी के बोर्ड में सबसे युवा निदेशक हैं.
शंकर को पिछले साल एक फरवरी को निदेशक (तकनीकी एवं फील्ड सेवाएं) नियुक्त किया गया था.हालांकि, शंकर को निलंबित किए जाने की वास्तवित वजह पता नहीं चल पाई है. सूत्रों ने कहा कि उनके खिलाफ निविदा में अनियमितता के आरोप हैं, जिसकी जांच सतर्कता विभाग द्वारा की जा रही है.