टीवी अदाकारा सारा खान दुर्घटना में जख्मी, पांच अन्य घायल
मुंबईःबीती रात 3 बजे मुंबई में टीवी कलाकार सारा खान और सिद्धार्थ शुक्ला समेत उनके चार दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गए. कार उनका एक दोस्त चला रहा था. कार जैसे ही ओशिवारा के मेगा मॉल के पास पहुंची, ड्राइव कर रहे शख्स ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद […]
मुंबईःबीती रात 3 बजे मुंबई में टीवी कलाकार सारा खान और सिद्धार्थ शुक्ला समेत उनके चार दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गए. कार उनका एक दोस्त चला रहा था. कार जैसे ही ओशिवारा के मेगा मॉल के पास पहुंची, ड्राइव कर रहे शख्स ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई.कार में सारा खान सहित 5 लोग बैठे थे. हालांकि हादसे में सवारों को ज्यादा चोटें नहीं आईं. पुलिस सभी लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है कि हादसा कैसे हुआ.