नयी दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने एक नई पहल के तहत दिल्ली का बजट तैयार करने में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनसे सुझाव लेने का फैसला किया है ताकि विभिन्न क्षेत्रों की जरुरतों के अनुरुप बजट आवंटन किया जा सके.
दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बजट के बारे में लोगों के सुझाव मिलने के बाद सदन में उन पर विस्तृत चर्चा कराई जायेगी और उसके बाद विधायक ही अंतिम फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल को शुरआती आधार पर पांच से 10 विधानसभा क्षेत्रों में शुरु किया जायेगा.