सूली पर चढ़ने वाले समर्थक को जयललिता ने दिया धन्यवाद

चेन्नईः एआईडीमके प्रमुख जयललिता ने सूली पर चढ़ने और हाथ- पैर में कील ठोकने वाले समर्थक शिहन हुसनैनी को धन्यवाद दिया. जयललिता ने चिट्ठी लिखकर समर्थक की सराहना करते हुए कहा, मेरा मानना है कि खुद को इस तरह से दर्द देने से बचना चाहिए. एक न्यूज चैनल में चली खबर के अनुसार जयललिता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 6:46 PM
an image

चेन्नईः एआईडीमके प्रमुख जयललिता ने सूली पर चढ़ने और हाथ- पैर में कील ठोकने वाले समर्थक शिहन हुसनैनी को धन्यवाद दिया. जयललिता ने चिट्ठी लिखकर समर्थक की सराहना करते हुए कहा, मेरा मानना है कि खुद को इस तरह से दर्द देने से बचना चाहिए.

एक न्यूज चैनल में चली खबर के अनुसार जयललिता ने लिखा, ‘मेरे हित के लिए आपने जो भावना दिखाई, उसके लिए मैं आपकी शुक्रगुजार हूं. मेरी ओर से आपको सलाह है कि आप अपना ख्याल रखें और आज के बाद ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं, जिससे आपका जीवन खतरे में पड़े.’उनके इस काम से गहरा झटका लगा है और वे तकलीफ में हैं. इस चिट्ठी से उन्होंने अपने समर्थकों को संदेश देने की कोशिश की है कि उनके प्रति समर्थकों की दिवानगी उन्हें पसंद है लेकिन अपनी जान को छति पहुंचाने वाले समर्थक उन्हें तकलीफ देते हैं. हालांकि शुरुआत में हुसनैनी को उन्होंने धन्यवाद दिया.
इस तरह के संबोधन और धन्यवाद ज्ञापन से संभव है कि उनके समर्थको के बीच इस तरह के काम करने का प्रोत्साहन बढ़ेगा. हालांकि चिट्टी में आगे उन्होंने समर्थकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी जान खतरें में ना डालें.
ज्ञात हो कि सोमवार को हुसनैनी का लगभग 6 मिनट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसे क्रॉस पर लटकता दिखाया गया था. उसकी सफेद टीसर्ट पर अम्मा लिखा था. समर्थक जयललिता के दोबारा मुख्यमंत्री पद संभालने की मांग कर रहा था. गौरतलब है कि जयललिता को भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाना पड़ा और उनकी कुर्सी भी छिन ली गयी.
आज जयललिता के लिए भी खास दिन था आज वह 67 साल की हो गयी अपनी जन्मदिन के मौके पर उन्होंने इस तरह के समर्थकों को एक संदेश देने की कोशिश की है. हालांकि इस संदेश का कितना सकारात्मक या नकारात्मक असर पड़ेगा ये वक्त के साथ साफ होगा.

Next Article

Exit mobile version