हड़ताल के कारण कश्मीर में जन जीवन प्रभावित

श्रीनगर : किश्तवाड़ जिले में हुए संघर्ष में दो लोगों के मौत के विरोध में कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस द्वारा किये गये हड़ताल के आह्वान के चलते कश्मीर घाटी में आज सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ. हड़ताल के कारण, दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद रहे जबकि सरकारी कार्यालयों और बैंकों में उपस्थिति कम रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 12:33 PM

श्रीनगर : किश्तवाड़ जिले में हुए संघर्ष में दो लोगों के मौत के विरोध में कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस द्वारा किये गये हड़ताल के आह्वान के चलते कश्मीर घाटी में आज सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ.

हड़ताल के कारण, दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद रहे जबकि सरकारी कार्यालयों और बैंकों में उपस्थिति कम रही. ईद के कारण स्कूलें बंद रहें जबकि ग्रर्मी की छुट्टी के कारण कॉलेज बंद रहे.

सड़कों पर सार्वजनिक वाहन नदारत रहे लेकिन निजी कार और ऑटो रिक्शा सडकों पर दिखायी दिये.किश्तवाड़ शहर की स्थिति को बेहद गंभीर करार देते हुए हुर्रियत कांफ्रेंस ने स्थिति से निपटने में राज्य प्रशासन की पक्षतापूर्ण दृष्टिकोण के खिलाफ लोगों से आम हड़ताल करने का आह्वान किया था.

हुर्रियत ने कहा कि आज प्रभावित इलाकों की समीक्षा करने के बाद भावी कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा.किश्तवाड़ जिले में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 20 लोग घायल हो गये थे जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया और कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिये स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुलाया गया.

Next Article

Exit mobile version