हिंदू नेताओं की हत्या का मामला : विशेष जांच विभाग के प्रमुख बने महेश अग्रवाल
चेन्नई : हाल में मारे गये संघ परिवार के दो नेताओं के मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच विभाग के एक प्रमुख सदस्य के स्थानांतरण के बाद तमिलनाडु सरकार ने आज एसआईडी के प्रमुख के लिए एक नया पुलिस महानिरीक्षक पद के सृजन की घोषणा की. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि तिरुनेलवेली […]
चेन्नई : हाल में मारे गये संघ परिवार के दो नेताओं के मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच विभाग के एक प्रमुख सदस्य के स्थानांतरण के बाद तमिलनाडु सरकार ने आज एसआईडी के प्रमुख के लिए एक नया पुलिस महानिरीक्षक पद के सृजन की घोषणा की.
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि तिरुनेलवेली के पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल का स्थानांतरण कर दिया गया और उन्हें अपराध शाखा सीआई डी के तहत चेन्नई के एसआईडी के आईजीपी के तौर पर तैनात किया गया है.
सरकार ने पांच अगस्त को सीबीसीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक एम एन मंजुनाथ का तबादला कर उत्तरी जोन का महानिरीक्षक नियुक्त कर दिया था। वह एसआईडी के लिए काम कर रहे थे.
भाजपा के राज्य महासचिव वी रमेश और हिन्दू मुन्नानी की राज्य इकाई के अध्यक्ष वेलैयाप्पन की क्रमश: सलेम और वेल्लोर में हत्या की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने एसआईडी का गठन किया था.इस हत्या की भाजपा सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने आलोचना की थी.