जम्मू से अमरनाथ यात्रा पर रोक
जम्मू : किश्तवाड़ जिले में सांप्रदायिक संघर्ष के मद्देनजर ऐहतियातन आज जम्मू से पवित्र अमरनाथ के लिए तीर्थयात्रा रोक दी गयी.पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ के दर्शन के लिए आज जम्मू से किसी जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी गयी. हालांकि बुढ़ा अमरनाथ यात्रा जारी है. यहां से पुंछ […]
जम्मू : किश्तवाड़ जिले में सांप्रदायिक संघर्ष के मद्देनजर ऐहतियातन आज जम्मू से पवित्र अमरनाथ के लिए तीर्थयात्रा रोक दी गयी.पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ के दर्शन के लिए आज जम्मू से किसी जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी गयी.
हालांकि बुढ़ा अमरनाथ यात्रा जारी है. यहां से पुंछ जिले में मंडी पहाडि़यों पर स्थित भागवान शिव के दर्शन के लिए 554 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ.
इन 554 तीर्थयात्रियों में से 370 पुरुष, 155 महिला और 29 बच्चे शामिल हैं. ये तीर्थयात्री आज सुबह 14 बसों में सवार होकर पुंछ के लिए रवाना हुए.
किश्तवाड़ जिले में सांप्रदायिक तनाव के बाद बंद और तनाव की स्थिति के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गयी है. किश्तवाड़ जिले में हुए संघर्ष दो लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये.