बीएचयू के मुख्य द्वार पर लगेगी मां सरस्वती की प्रतिमा
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में प्रवेश द्वार के निकट सरस्वती देवी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बीएचयू शासन ने भारतीय संस्कृति तथा परंपरा को संजोने और पूरे परिसर में विद्या का संचार करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है. बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की छतरीयुक्त आदमकद प्रतिमा बीएचयू […]
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में प्रवेश द्वार के निकट सरस्वती देवी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बीएचयू शासन ने भारतीय संस्कृति तथा परंपरा को संजोने और पूरे परिसर में विद्या का संचार करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है.
बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की छतरीयुक्त आदमकद प्रतिमा बीएचयू के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर स्थापित है. इस स्थल को सिंहद्वार के नाम से जाना जाता है. अब कुलपति डॉ. लालजी सिंह की पहल पर प्रवेश द्वार के अंदर महिला महाविद्यालय तिराहे पर एक म्यूजिकल फाउंटेन के साथ वाग्देवी की प्रतिमा शीघ्र स्थापित की जायेगी.
बीएचयू के उद्यान विशेषज्ञ एसपी सिंह ने आज बताया कि एमएमवी तिराहे पर एक म्यूजिकल फाउंटेन बनाया जायेगा. उसके ऊपर मां सरस्वती की 12 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. कुलपति ने इसके लिए 25.58 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है.