केंद्र सरकार कश्मीरी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे विहिप
कानपुर : विश्व हिंदू परिषद ने आज जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हो रही हिंसा की निंदा करते हुये केंद्र सरकार से कहा है कि उसे कश्मीर के हिंदुओं की रक्षा करने के तत्काल कदम उठाने चाहिए वरना किश्तवाड़ के इस हमले की दूरगामी प्रतिक्रिया होगी. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा […]
कानपुर : विश्व हिंदू परिषद ने आज जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हो रही हिंसा की निंदा करते हुये केंद्र सरकार से कहा है कि उसे कश्मीर के हिंदुओं की रक्षा करने के तत्काल कदम उठाने चाहिए वरना किश्तवाड़ के इस हमले की दूरगामी प्रतिक्रिया होगी.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने आज यहां एक बयान में कहा कि आतंकवादियों द्वारा भारत के भीतर घुसकर जो हत्या की गयी वह एक सोची समझी साजिश थी और अब आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारी हिंसा की है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार इस हिंसा में लगभग 100 घरों पर हमला हुआ है और 150 दुकानें लूटी तथा जलाई गयी हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि जेहादियों को जानबूझकर खुली छूट दी गयी है. पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है बल्कि प्रशासन उग्रवादियोंके साथ मिल गया है. उल्टा प्रशासन वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं को ही परेशान कर रहा है और उन्हें धमका रहा है.
उन्होंने कहा कि जो कुछ आज जम्मू कश्मीर में हो रहा है वह केंद्र सरकार के आतंकियों के सामने समर्पण करने के कारण हो रहा है. केंद्र सरकार को कश्मीर केहिंदुओंकी रक्षा के लिए तत्काल कदम उठायें और पूरे जम्मू क्षेत्र को सेना के हवाले कर देना चाहिए अन्यथा कश्मीर से लोगों के निष्काशन के बाद किश्तवाड़ के इस हमले की दूरगामी प्रतिक्रिया होगी.