10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1993 के मुंबई विस्फोट के डॉजियर को कभी बंद नहीं किया गया :भारत

नयी दिल्ली – लंदन: पाकिस्तान के एक राजनयिक ने कल कबूला था कि भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम एक समय पाकिस्तान में था, जिसके बाद आज भारत ने कहा कि 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड का डॉजियर कभी बंद नहीं किया गया.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने भी उन खबरों को […]

नयी दिल्ली – लंदन: पाकिस्तान के एक राजनयिक ने कल कबूला था कि भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम एक समय पाकिस्तान में था, जिसके बाद आज भारत ने कहा कि 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड का डॉजियर कभी बंद नहीं किया गया.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने भी उन खबरों को देखा है जो पाक सरकार के एक अधिकारी के हवाले से आई हैं. 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड के डॉजियर को हमने कभी बंद नहीं किया. अब हमें इसके बारे में और ज्यादा जानकारी मिली है और हम तब तक आराम से नहीं बैठेंगे जब तक मुंबई में 1993 में किये गये हमले के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में नहीं लाया जाता, चाहे वे कहीं भी हों.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस दिशा में लगातार काम करते रहेंगे.’’

दाउद अपने एक साथी टाइगर मेमन के साथ संपर्क में रहते हुए मुंबई में 1993 में बम विस्फोट करवाने के मामले में वांछित है. विस्फोट में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों अन्य घायल हो गये थे.भारत के साथ ‘ट्रैक-2 की वार्ता’ के लिए इस्लामाबाद के दूत शहरयार खान ने कल कहा था कि दाउद एक समय पाकिस्तान में रहता था. पहली बार किसी पाकिस्तानी अधिकारी ने अंडरवल्र्ड माफिया सरगना के वहां होने की बात कबूली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें