20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाड्रा-डीएलएफ सौदे में किसी पक्ष की तरफदारी नहीं :हुड्डा

रोहतक: राबर्ट वाड्रा-डीएलएफ के जमीन सौदों में हरियाणा के शहर और ग्राम नियोजन विभाग की भूमिका पर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका द्वारा सवाल उठाये जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि उनकी सरकार ने किसी पक्ष की कोई तरफदारी नहीं की. हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने किसी पक्ष की कोई […]

रोहतक: राबर्ट वाड्रा-डीएलएफ के जमीन सौदों में हरियाणा के शहर और ग्राम नियोजन विभाग की भूमिका पर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका द्वारा सवाल उठाये जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि उनकी सरकार ने किसी पक्ष की कोई तरफदारी नहीं की. हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने किसी पक्ष की कोई तरफदारी नहीं की. मुख्य सचिव (पी के चौधरी) मामले को देख रहे हैं और वह इसका अध्ययन कर रहे हैं.’’

खेमका ने आरोप लगाया है कि वाड्रा ने गुड़गांव में 3.53 एकड़ जमीन के लिए दस्तावेजों में हेरफेर की और एक कमर्शियल कॉलोनी के लाइसेंस पर भारी-भरकम राशि जेब में रखी.समझा जाता है कि आईएएस अधिकारी खेमका ने वाड्रा-डीएलएफ सौदे के मामले में अध्ययन के लिए पिछले साल अक्तूबर में गठित हरियाणा सरकार के तीन सदस्यीय जांच आयोग को दिये अपने विस्तृत जवाब में आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा ने गुड़गांव के शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ जमीन के लिए सिलसिलेवार फर्जी लेन-देन किये.खेमका का आरोप है कि शहर और ग्राम नियोजन (डीटीसीपी) विभाग ने नियमों की अनदेखी की. उन्होंने कहा, ‘‘डीटीसीपी की मदद से वाड्रा ने ये गलत लेन-देन किये.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें