गर्मियों में पानी की समस्या से निपटने के लिए तैयारी कर रही दिल्ली सरकार
नयी दिल्ली: आने वाले गर्मी के मौसम के लिए तैयारी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधायकों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में पानी की कमी से जुडी समस्याओं को देखें ताकि सरकार हालात से निपटने के लिए ठोस योजना बना सके. उन्होंने भाजपा के तीन विधायकों से भी अपने क्षेत्रों […]
नयी दिल्ली: आने वाले गर्मी के मौसम के लिए तैयारी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधायकों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में पानी की कमी से जुडी समस्याओं को देखें ताकि सरकार हालात से निपटने के लिए ठोस योजना बना सके.
उन्होंने भाजपा के तीन विधायकों से भी अपने क्षेत्रों में पानी से जुडी समस्याएं बताने को कहा.केजरीवाल ने कहा, ‘‘गर्मियां आ रहीं हैं और इस मौसम में पानी की कमी बडी समस्या होती है. मैं सभी पार्टियों के विधायकों से अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने का अनुरोध करता हूं.
आपके सामने कई तरह की समस्याएं आएंगी.एक होगी कि इलाकों में पाइप से पानी की आपूर्ति होती है लेकिन बहुत कम समय ही पानी मिलता है. दूसरी शिकायत यह हो सकती है कि पाइप कनेक्शन के बावजूद पानी की गुणवत्ता खराब है.’’उन्होंने विधायकों से अगले आठ से 10 दिन में समस्याओं की सूची जमा करने को कहा.