राफेल सौदे को आगे बढाने के लिए फ्रांसीसी रक्षा मंत्री ने पर्रिकर से की मुलाकात
नयी दिल्ली: फ्रांसीसी रक्षा मंत्री जीन-वेस ली ड्रायन ने आज यहां भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से अरबों रपये के राफेल सौदे को आगे बढाने के सिलसिले में बातचीत की. इस सौदे पर गतिरोध अभी बरकरार है. इस बीच समझा जाता है कि कीमत पर समझौता करने के लिए बातचीत करने वाली कॉस्ट निगोशियेटिंग कमेटी […]
नयी दिल्ली: फ्रांसीसी रक्षा मंत्री जीन-वेस ली ड्रायन ने आज यहां भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से अरबों रपये के राफेल सौदे को आगे बढाने के सिलसिले में बातचीत की. इस सौदे पर गतिरोध अभी बरकरार है. इस बीच समझा जाता है कि कीमत पर समझौता करने के लिए बातचीत करने वाली कॉस्ट निगोशियेटिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंप दी है.
फ्रांसीसी रक्षा मंत्री ने पर्रिकर से उनके साउथ ब्लॉक स्थित दफ्तर पर करीब 45 मिनट तक बातचीत की जिस दौरान उन्होंने राफेल सौदे के विषय को उठाया.हालांकि इस मुलाकात के बारे में रक्षा मंत्रालय के साथ ही फ्रांसीसी अधिकारियों ने भी चुप्पी साधे रखी.आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘यह यात्रा सौदे में गतिरोध पैदा करने वाले मुद्दों को समाप्त करने का गंभीर प्रयास है.’’ हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर जल्द से जल्द फैसला करने के प्रयास किये जाएंगे.
दो महीने पहले भी फ्रांसीसी रक्षा मंत्री की पर्रिकर से मुलाकात हुई थी और दोनों ने 126 राफेल लडाकू विमानों को खरीदने के लिए करीब 10 अरब डॉलर के सौदे पर बातचीत तेज करने का फैसला किया था.रक्षा सूत्रों ने बताया कि सौदे पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रैल में प्रस्तावित फ्रांस यात्रा से पहले किया जा सकता है.
पर्रिकर ने हाल ही में कहा था कि राफेल सौदे पर बातचीत कॉस्ट निगोशियेटिंग कमेटी (सीएनसी) के तहत चल रही है, इसलिए वह टिप्पणी नहीं करेंगे.इस सौदे में मुख्य मुद्दा कीमत का है जो मूल रुप से भारत में उत्पादन लागत है. भारत ने 2012 में राफेल को सौदे के लिए चुना था लेकिन अंतिम समझौता इस मामले में अभी तक नहीं हो पाया है.