अब ट्रेन में भी मंगा सकते हैं पिज्जा

नयी दिल्ली: अब ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रा अपनी सीट तक गरमा-गरम पिज्जा मंगवा सकते हैं .यात्रा ऑनलाइन या फोन के जरिए पिज्जा का आदेश दे सकते हैं और नई दिल्ली सहित 12 चुनिंदा स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं जयपुर से यह सेवा शुरु की जा रही है. आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:34 PM

नयी दिल्ली: अब ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रा अपनी सीट तक गरमा-गरम पिज्जा मंगवा सकते हैं .यात्रा ऑनलाइन या फोन के जरिए पिज्जा का आदेश दे सकते हैं और नई दिल्ली सहित 12 चुनिंदा स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं जयपुर से यह सेवा शुरु की जा रही है.

आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यवस्था के मुताबिक, ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रा ी अपनी ईच्छा के मुताबिक ऑनलाइन :डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईकैटरिंग डॉट आईआरसीटीसी डॉट को डॉट इन: या फोन कॉल के जरिए अपनी सीट तक पिज्ज का ऑर्डर दे सकते हैं.
यात्रा टोल फ्री नंबर 1800-1034-139 और 0120-2383892 या 139 पर अपने पीएनआर एवं सीट नंबर का विवरण देकर एक एसएमस के जरिए ऑर्डर दे सकते हैं.शुरु में डोमिनो पिज्जा की मूल कंपनी जुबिलेंट फूड वर्क्‍स लिमिटेड की यह सेवा आगरा, अलवर, अंबाला, जालंधर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, पठानकोट, वापी, भरुच और वडोदरा सहित 12 स्टेशनों पर शुरु की गयी है. अधिकारी ने बताया कि हम लोग धीरे-धीरे अन्य स्टेशनों पर पिज्जा सेवा का विस्तार करेंगे.

Next Article

Exit mobile version