10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा में खदान हादसे में 10 की मौत, 5 जख्मी

भुवनेश्वर,राउरकेला: ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के ओपन कास्ट माइन क्षेत्र में कोयले के एक ढेर के धसक जाने से हुए हादसे में आज कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि 5 अन्य जख्मी हो गए. एमसीएल के एक प्रवक्ता ने कहा, कुल्दा ओपन कास्ट बसुंधरा-गरजनबहल कोयला खदान […]

भुवनेश्वर,राउरकेला: ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के ओपन कास्ट माइन क्षेत्र में कोयले के एक ढेर के धसक जाने से हुए हादसे में आज कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि 5 अन्य जख्मी हो गए.

एमसीएल के एक प्रवक्ता ने कहा, कुल्दा ओपन कास्ट बसुंधरा-गरजनबहल कोयला खदान इलाके से अब तक 10 शव निकाले जा चुके हैं और पांच घायलों को निकाला गया है. मौके पर गये सुंदरगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव अरोड़ा ने मृतक संख्या में बढ़ोतरी की आशंका से इनकार नहीं किया क्योंकि कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने का संदेह है.

उन्होंने कहा कि जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.एमसीएल सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की मौजूदगी में तलाशी और बचाव अभियान कल सुबह फिर शुरु किया जाएगा. एमसीएल के प्रवक्ता ने बताया कोयले के ढेर के एक हिस्से के अचानक धसक जाने से कुछ लोग इसके नीचे दब गए. संभवत: कल हुई मूसलधार बारिश की वजह से ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि मौके पर बचाव का काम तुरंत शुरु कर दिया गया.इस बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्थानीय राजस्व संभागीय आयुक्त को घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

एमसीएल और ओडिशा सरकार ने मृतकों के परिजन को अलग-अलग क्रमश: 3 लाख और 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.एमसीएल ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन को 10-10 हजार रुपए भी देने की मंजूरी दी. प्रवक्ता के अनुसार, एमसीएल घायलों के इलाज का खर्च भी वहन कर रहा है.

इलाके के नागरिकों के लिए कोयला साफ करने का काम प्रमुख पेशा है.प्रवक्ता ने कहा कि इस इलाके में लोगों का प्रवेश निषिद्ध है और इस बारे में चेतावनी के साथ नोटिस-बोर्ड भी लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें