अगले महीने पाक यात्रा पर जाएंगे भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर
नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते को फिर से पटरी पर लाने के मद्देनजर दोनों देशों के विदेश सचिव आपस में मुलाकात करने वाले हैं. खबर है कि भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर मार्च के महीने में पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे. अपनी पाकिस्तानी यात्रा के दौरान जयशंकर अपने पाकिस्तानी समकक्ष एजाज […]
नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते को फिर से पटरी पर लाने के मद्देनजर दोनों देशों के विदेश सचिव आपस में मुलाकात करने वाले हैं. खबर है कि भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर मार्च के महीने में पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे. अपनी पाकिस्तानी यात्रा के दौरान जयशंकर अपने पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी के साथ वार्ता करेंगें.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के दिशानिर्देश के अनुसार विदेश सचिव मार्च के महीने में पाकिस्तान सहीत सभी दक्षेश देशों की यात्रा पर जाएंगे. जयशंकर की बंग्लादेश यात्रा दो मार्च को प्रस्तावित है इसके अगले दिन एस जयशंकर पाकिस्तान की यात्रा पर जांएगे. ढाई साल पहले तत्कालीन विदेश सचिव रंजन मथाई की पाकिस्तान यात्रा के बाद जयशंकर पाकिस्तान जाने वाले पहले विदेश सचिव होंगे.
विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने आज नयी दिल्ली में कहा, ‘हम पाकिस्तान के साथ शिमला समझौते के अनुरुप जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं.’
ज्ञात हो कि सात महीने पहलेयानी पिछले साल अगस्त में भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात के बाद दोनों देशों के विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्य कर दी थी. फिलहाल नवाज शरीफ भारतीय विदेश सचिव की प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा का स्वागत किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हुई बातचीत में यह साफ कर दिया था कि जयशंकर जल्द ही पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे और दोनों देशों के बीच द्ववीपक्षीय वार्ता पर जोर देंगे. प्रधानमंत्री ने अपनी क्रिकेट कूटनीति का इस्तेमाल करते हुए विश्वकप में हिस्सा ले रहे चार दक्षेश देशों के नेताओंसेफोन पर बात भी की. इसके साथ ही उन्होंने सभी चार देशों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं.