व्यापम घोटाले में फंसे मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने राष्ट्रपति को भेजा इस्तीफा
नयी दिल्ली : व्यापम घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगने के बाद मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने आज दोपहर अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भेज दिया है. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा इस इस्तीफे को आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रलय को भेजा जायेगा. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रलय ने […]
नयी दिल्ली : व्यापम घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगने के बाद मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने आज दोपहर अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भेज दिया है. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा इस इस्तीफे को आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रलय को भेजा जायेगा.
मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रलय ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को आज सुबह अपने पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया था. यह निर्देश उनके खिलाफ मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में एफआइआर दर्ज किये जाने के बाद दिया गया. राज्यपाल पर दो लोगों ने नियुक्ति के लिए सिफारिश करने का आरोप है. इस घोटाले में उनके पुत्र शैलेश यादव पर भी आरोप है.
गृह मंत्नालय के सूत्रों ने कहा था कि अगर राज्यपाल ने आज शाम तक अपना इस्तीफा नहीं दिया तो केंद्र सरकार उन्हें पद से बरखास्त कर देगी. पर, राज्यपाल रामनरेश यादव ने ससमय इस्तीफा भेज दिया है.
जांच एजेंसी के समक्ष राज्यपाल का नाम इस घोटाले में उस समय सामने आया था, जब उनके ओएसडी धनराज यादव को पीएमटी भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया. यादव अभी जेल में हैं.
एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल ने अपने लेटर हेड पर लिख कर नौकरी की सिफारिश की थी. पहले से ही कांग्रेस इस मामले में राज्यपाल के इस्तीफे की मांग कर रही है. मालूम हो कि राज्य में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा मामले में 100 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा एसटीएफ की जांच पर निगरानी के लिए गठित विशेष जांच दल ने कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में अति विशिष्ठ व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. अदालत ने 20 फरवरी को यह मामला सामने आने पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एएम खानविलकर तथा न्यायमूर्ति आलोक अराधे की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा एसआइटी वीआइपी के खिलाफ कार्रवाई करने को स्वतंत्न है.