भूमि अधिग्रहण आंदोलन : संसद की ओर अन्ना हजारे ने किया कूच

नयी दिल्ली : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में समाजसेवी अन्ना हजारे अब संसद भवन की ओर निकल पड़े हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब हमलोग आंदोलन के लिए संसद भवन की ओर जा रहे हैं. केजरीवाल जी का कार्यक्रम हम कभी भी कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि आज दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 12:50 PM

नयी दिल्ली : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में समाजसेवी अन्ना हजारे अब संसद भवन की ओर निकल पड़े हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब हमलोग आंदोलन के लिए संसद भवन की ओर जा रहे हैं. केजरीवाल जी का कार्यक्रम हम कभी भी कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि आज दिल्ली के ऑफिसरों के साथ अन्ना को चर्चा के लिए केजरीवाल ने आमंत्रित किया था.

अन्ना ने कहा कि इस देश की मालिक जनता है.संसद में उसने अपने सेवक को भेजा है लेकिन आज वही सेवक अपने मालिक से गद्दारी कर रहा है. अन्ना ने कहा कि सरकार यदि यह भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस नहीं लेती है, तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जायेगा. देश भर के किसानों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाली जाएगी.

इससे पहले मंगलवार को भूमि बिल के खिलाफ अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने कहा कि यह तो शुरु आत है. चुप नहीं बैठेंगे. अब हर गांव में इस कानून के खिलाफ पदयात्र निकाली जायेगी और चार माह के बाद एक बार फिर से रामलीला मैदान में आंदोलन किया जायेगा. वहीं अन्ना का समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जंतर -मंतर पहुंचे और आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में प्रापर्टी डीलर की भूमिका अदा कर रही है.

Next Article

Exit mobile version