लोकसभा में उठी आफस्पा को खत्म करने की मांग

नयी दिल्ली: लोकसभा में आज गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक कानून और सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उन्हें रद्द करने की मांग की गई. शून्यकाल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सदस्य ई टी मोहम्मद बशीर ने गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक कानून (यूपीए) के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 2:31 PM

नयी दिल्ली: लोकसभा में आज गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक कानून और सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उन्हें रद्द करने की मांग की गई. शून्यकाल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सदस्य ई टी मोहम्मद बशीर ने गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक कानून (यूपीए) के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके तहत बडी संख्या में निर्दोष जेलों में बंद हैं.

उन्होंने कहा कि इससे पुलिस को आतंकवाद को मनमाने ढंग से परिभाषित करने की छूट मिल गई है और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसका दुरुपयोग नहीं होने पाए. बशीर ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इसकी पक्की व्यवस्था करे कि इसका दुरुपयोग नहीं होने पाए और अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है तो इसे रद्द कर दिया जाए. उन्होंने इसके तहत गिरफ्तार किए गए लोगों के मामलों की न्यायिक समीक्षा की भी मांग की.

कांग्रेस के थोकचम मेन्या ने सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (आफस्पा) को तुरंत रद्द करने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि इसका बडे पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है और कई समितियों ने भी इसे समाप्त किए जाने की सिफारिश की हैं.

Next Article

Exit mobile version