भाजपा सांसद ने मध्याह्न भोजन को ‘जहरीला भोजन’ बताया, स्मृति ने विरोध किया

नयी दिल्ली: सरकार को आज उस समय असहज स्थिति का सामना करना पडा जब सत्तारुढ भाजपा के एक सांसद ने मध्याह्न भोजन योजना के खाने को ‘जहरीला भोजन’ बनने की बात कही और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका कडा विरोध किया. मध्याह्न भोजन योजना केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना है. प्रश्नकाल के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 3:11 PM
नयी दिल्ली: सरकार को आज उस समय असहज स्थिति का सामना करना पडा जब सत्तारुढ भाजपा के एक सांसद ने मध्याह्न भोजन योजना के खाने को ‘जहरीला भोजन’ बनने की बात कही और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका कडा विरोध किया. मध्याह्न भोजन योजना केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना है.
प्रश्नकाल के दौरान झारखंड के सांसद रवीन्द्र कुमार पांडे ने कहा कि कई स्थानों पर बच्चों को खराब एवं नहीं खाये जाने योग्य भोजन दिये जा रहे हैं और स्कूलो में ऐसे खराब भोजन को ग्रहण करने के बाद छात्र बीमार पडते हैं. विपक्षी दलों के ठहाकों के बीच भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘ ये जहरीली भोजन योजना हो गई है. ’’
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका तत्काल विरोध करते हुए कहा कि पांडे का बयान सही नहीं है और किसी एक घटना की नजर से पूरी योजना को नहीं देखा जाना चाहिए.मंत्री ने कहा, ‘‘ अगर माननीय संसद की कोई विशिष्ठ शिकायत है तब उन्हें इसे हमारे संज्ञान में लाना चाहिए. हम राज्य सरकार से विचार विमर्श करके इसे सुलझायेंगे. इस पर कार्रवाई की जायेगी.’’ स्मृति ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, छात्रों को गर्म, पका हुआ भोजन दिया जाना है और डिब्बाबंद भोजन देने की अनुमति नहीं है और इसका पालन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version