यौन उत्‍पीड़न मामले में फंसे पर्यावरणविद आरके पचौरी अस्‍पताल में भर्ती

नयी दिल्‍ली: यौन उत्‍पीड़न के आरोप में फंसे पर्यावरणविद आरके पचौरी को आज तबियत खराब होने की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्‍ट्रीय समिति के अध्‍यक्ष पचौरी ने कल संयुक्‍त राष्‍ट्र को लिखे अपने पत्र में आईपीसीसी के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया है. पचौरी नयी दिल्‍ली स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 4:33 PM
नयी दिल्‍ली: यौन उत्‍पीड़न के आरोप में फंसे पर्यावरणविद आरके पचौरी को आज तबियत खराब होने की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्‍ट्रीय समिति के अध्‍यक्ष पचौरी ने कल संयुक्‍त राष्‍ट्र को लिखे अपने पत्र में आईपीसीसी के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया है. पचौरी नयी दिल्‍ली स्थित पर्यावरण थिंक टैंक ‘द इनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्‍टीट्यूट’ के महानिदेशक भी हैं उन्‍होंने फिलहाल इस पद से भी छुट्टी ले ली है.
आरके पचौरी की आइपीसीसी के अध्‍यक्ष पद से इस्तीफा देने की पुष्टि संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्‍ता स्‍टीफन दुजारिक ने की. उन्‍होंने बताया कि आज सुबह पचौरी के तरफ से महासचिव को एक पत्र प्राप्‍त हुआ है जिसमें उन्‍होंने अध्‍यक्ष पद से तत्‍काल प्रभाव में सेवामुक्‍त होने की सुचना दी है.
एक सवाल के उत्‍तर में दुजारिक ने बताया कि संयुक्‍त राष्‍ट्र पचौरीपर लगे आरोपों की जांच नहीं करेगा. उन्‍होंने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव बान की मून ने कि पिछले 13 सालों में आइपीसीसी के लिए समर्पित नेतृत्‍व प्रदान करने करने के लिए आरकेपचौरी का आभार व्‍यक्‍त किया है. उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन के बारे में विश्‍व की समझ बढ़ाने में पचौरी का महत्‍वपूर्ण योगदान है.
74 वर्षीय आरके पचौरी पर टेरी की एक महिला शोध विश्लेषक ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने ई-मेल, व्हाट्सएप संदेशों तथा अन्य सबूतों के हवाले से शिकायतकर्ता ने पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
बता दें कि सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने आरके पचौरी की गिरफ्तारी पर 26 फरवरी तक रोक लगा दी है. पचौरी ने खराब सेहत का हवाला देते हुए अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. अदालत ने जांच अधिकारी से इस पर जवाब मांगा है.

Next Article

Exit mobile version