राज बब्बर ने फिल्‍मी अंदाज में पीएम पर की टिप्‍पणी, कहा तू क्या जानता है..

नयी दिल्ली : फिल्म अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर ने जंतर-मंतर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तुम-ताम जैसे शब्दों का प्रयोग किया. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कांग्रेस के धरने को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा नरेंद्र मोदी तू क्या जानता है..साढ़े चार करोड़ की बोली लगा कर सूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 5:08 PM
नयी दिल्ली : फिल्म अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर ने जंतर-मंतर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तुम-ताम जैसे शब्दों का प्रयोग किया. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कांग्रेस के धरने को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा नरेंद्र मोदी तू क्या जानता है..साढ़े चार करोड़ की बोली लगा कर सूट बेचना जानता है. उन्होंने कहा कि यह वह किसान है, जिसका बेटा देश की सीमा पर शहीद होता है.
इससे पहले भी कांग्रेस प्रवक्ता की जिम्मेवारी संभाल रहे राज बब्बर ने एक बार गरीबी रेखा संबंधी यूपीए सरकार की रिपोर्ट का बचाव करते हुए कहा था कि पांच रुपये में मैं मुंबई में मध्यप्रदेश में भरपेट खाना खाता हूं. उस समय उनके इस बयान की व्यापक आलोचना हुई थी. उन्होंने फिर आपे से बाहर होकर शब्दों की मर्यादा तोड़ दी.
वहीं, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस धरने में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार उद्योपतियों से किया वादा निभाना जानती है, लेकिन गरीबों से किया वादा निभाना नहीं जानती है. उन्होंने कहा कि एक ओर अरबपति लोग हैं, दूसरी ओर भूमिहीन. उन्होंने कहा कि मोदी जी लोगों को ठग कर सत्ता में आ गये हैं. अब फैसला तो करना ही होगा.
वहीं, सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने कहा कांग्रेस हमेशा गरीबों व मध्यवर्ग के साथ रही है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं, अब नौ महीने बाद किसान मुक्त भारत बनाने में लग गये हैं. कांग्रेस भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर ऐसे समय में आंदोलन कर रही है, जब राहुल गांधी छुट्टी पर चले गये हैं.

Next Article

Exit mobile version