नयी दिल्ली : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एक महिला प्रोफेसर ने अपने ही एक शोधार्थी छात्र पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस महिला प्रोफेसर का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और बाद में इस बात से मुकर गया. युवक महाविद्यालय में पीएचडी कर रहा है और विश्वविद्यालय परिसर के समीप किराए के एक मकान में रहता है.
इस युवक ने प्रोफेसर से वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा. लेकिन अब वह महिला प्रोफेसर को नजरअंदाज़ कर रहा है. वसंत कुज थाने में इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने महिला प्रोफेसर की शिकायत पर आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने महिला प्रोफेसर का मेडिकल भी करवाया है.
महिला प्रोफेसर ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि आरोपी छात्र यूनिवर्सिटी के पास ही किराए के मकान में रहता है. वह कुछ पूछने के बहाने अक्सर उनके पास आता रहता था. छात्र ने वादा किया था कि वह उसके साथ शादी करेगा. लेकिन कुछ दिनों पहले उसने शादी से इन्कार कर दिया.