होली पर मुंबई और अहमदाबाद के लिए कानपुर से चलेंगी विशेष ट्रेनें

कानपुर : होली के त्योहार पर आम जनता को आसानी से अपने घर पहुंचाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) कानपुर से दो विशेष ट्रेन चलाएगी. ये विशेष ट्रेन मुंबई के बांद्रा से कानपुर तथा अहमदाबाद से कानपुर के लिए चलेंगी.ट्रेनें केवल एक बार होली के अवसर पर ही चलेंगी. एनसीआर के जनसम्पर्क अधिकारी अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 5:12 PM
कानपुर : होली के त्योहार पर आम जनता को आसानी से अपने घर पहुंचाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) कानपुर से दो विशेष ट्रेन चलाएगी. ये विशेष ट्रेन मुंबई के बांद्रा से कानपुर तथा अहमदाबाद से कानपुर के लिए चलेंगी.ट्रेनें केवल एक बार होली के अवसर पर ही चलेंगी. एनसीआर के जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि होली के त्योहार के अवसर पर यात्रियों की काफी भीड़ होती है इसी को देखते हुए कानपुर से बांद्रा और कानपुर से अहमदाबाद की विशेष ट्रेने चलायी जा रही है. इन दोनों ट्रेनो में आज से आरक्षण भी शुरू हो गया है.
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09001-09002 बांद्रा टर्मिनल कानपुर वातानुकूलित प्रीमीयम सुपर फास्ट होली ट्रेन मंगलवार तीन मार्च को बांद्रा से दोपहर बारह बजकर पांच मिनट पर चलेंगी और बुधवार को दोपहर एक बजकर तीस मिनट पर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में चार एसी चेयरकार, पांच एसी सेकेंड तथा सात एसी थर्ड के डिब्बे होंगे. यह ट्रेन कानपुर से चार मार्च बुधवार को दोपहर बाद तीन बजकर चालीस मिनट पर चलेंगी और दूसरे दिन शाम चार बज कर 35 मिनट पर बांद्रा पहुंचेगी.
उन्होंने बताया कि दूसरी ट्रेन 09401-09402 अहमदाबाद से कानपुर वातानुकूलित प्रीमीयम सुपर फास्ट होली ट्रेन रविवार एक मार्च को अहमदाबाद से पांच बजकर 20 मिनट पर चल कर दूसरे दिन कानपुर दोपहर एक बज कर तीस मिनट पर पहुंचेगी तथा उसी दिन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से तीन बजकर चालीस मिनट पर चलकर दूसरे दिन दोपहर साढे बारह बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसमें एक सेकेंड एसी कोच, दो थर्ड एसी कोच, सात स्लीपर कोच तथा छह जनरल कोच होंगे.

Next Article

Exit mobile version