दो ऑटो रिक्शाचालकों ने एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया
हैदराबाद : एक 29 वर्षीय महिला से दो ऑटोरिक्शा चालकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. महिला ब्यूटी पार्लर में काम करती है. सहायक पुलिस आयुक्त (बालानगर क्षेत्र) एन. नरसिंहा रेड्डी ने आज बताया कि कल रात को महिला ने कुतबुल्लापुर से चिंतल जाने के लिए ऑटोरिक्शा लिया. उस समय दोनों चालक साथ थे […]
हैदराबाद : एक 29 वर्षीय महिला से दो ऑटोरिक्शा चालकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. महिला ब्यूटी पार्लर में काम करती है. सहायक पुलिस आयुक्त (बालानगर क्षेत्र) एन. नरसिंहा रेड्डी ने आज बताया कि कल रात को महिला ने कुतबुल्लापुर से चिंतल जाने के लिए ऑटोरिक्शा लिया. उस समय दोनों चालक साथ थे और रास्ते में उन्होंने महिला को डराया धमकाया और कथित तौर पर उस पर यौन हमला किया.
दोनों की पहचान श्रीकांत और सुरेश के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों बाद में पीडिता को शाहापुर छोड गए और पीडिता ने आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.