प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में चल रही हैं ‘उबर’ और ‘ओला’ कैब: दिल्ली सरकार
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने यहां ‘उबर’ और ‘ओला’ नाम की ऐप आधारित कैब सेवाएं प्रतिबंधित कर दी हैं पर ये टैक्सियां शहर में अब भी चलाई जा रही हैं. दिल्ली सरकार के वकील ने यह भी कहा कि उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि […]
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने यहां ‘उबर’ और ‘ओला’ नाम की ऐप आधारित कैब सेवाएं प्रतिबंधित कर दी हैं पर ये टैक्सियां शहर में अब भी चलाई जा रही हैं. दिल्ली सरकार के वकील ने यह भी कहा कि उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि यदि इन दोनों कैब सेवा प्रदाताओं ने अपनी सेवाएं जारी रखी हैं तो उनकी वेबसाइट ब्लॉक कर दी जाए.
मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की पीठ को बताया गया कि उन्होंने दिल्ली में एक कॉल सेंटर के जरिए टैक्सियों के परिचालन की प्रणाली को सुरक्षित बनाने के लिए उप-राज्यपाल को सुझाव भेजे हैं. दिल्ली सरकार की स्थायी वकील जुबैदा बेगम ने कहा, ‘‘दिल्ली में एएनआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ओला कैब्स और उबर इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के परिचालन को सक्षम अधिकारी द्वारा प्रतिबंधित किया जा चुका है.’’
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के उपायुक्त ने भी दिल्ली यातायात पुलिस से अनुरोध किया है कि वह प्रतिबंध के आदेशों का उल्लंघन कर रहे टैक्सी ऑपरेटरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे.