पेट्रोगेट मामले में आज एक और गिरफ्तारी
नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्रलय सहित विभिन्न मंत्रलयों में जासूसी करने के मामले में आज पर्यावरण मंत्रलय के एक ज्वाइंट सेक्रेटरी के पीए जितेंद्र की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. उस पर आरोप है कि इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किये गये लोकेश को वह दस्तावेज उपलब्ध कराता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद इस […]
नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्रलय सहित विभिन्न मंत्रलयों में जासूसी करने के मामले में आज पर्यावरण मंत्रलय के एक ज्वाइंट सेक्रेटरी के पीए जितेंद्र की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. उस पर आरोप है कि इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किये गये लोकेश को वह दस्तावेज उपलब्ध कराता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या अबतक 16 पहुंच चुकी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पेट्रोलियम मंत्रलय में जासूसी करने के मामले पहली बार खुलासा हुआ था और इस श्रृंखला में लगातार एक के बाद एक कड़ी जुटती जा रही है. केंद्र सरकार ने कहा है कि इस मामले को किसी को बख्शा नहीं जायेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.