11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट पेश करने से पहले रेलमंत्री ने कहा, हमारा सफर लंबा और कठिन होगा

नयी दिल्ली : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करने से ठीक पहले दूरदर्शन से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि लोगों की चिंताओं को, परिस्थिति, आनेवाली चुनौतियों को ध्यान में रख कर और लोगों की अपेक्षाओं को न भूलते हुए मैं रेल बजट पेश करूंगा. रेलमंत्री ने कहा […]

नयी दिल्ली : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करने से ठीक पहले दूरदर्शन से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि लोगों की चिंताओं को, परिस्थिति, आनेवाली चुनौतियों को ध्यान में रख कर और लोगों की अपेक्षाओं को न भूलते हुए मैं रेल बजट पेश करूंगा. रेलमंत्री ने कहा कि बीमारी का बिना सही पहचान किये उसका इलाज नहीं किया जा सकता, उसी तरह रेलवे की परेशानियों को बिना ठीक से समङो उसे हल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी दिशा सही होगी तो हम लक्ष्य को पा लेंगे.

रेलमंत्री ने कहा कि अगर हमें कोलकाता जाना है, तो हम चेन्नई की ट्रेन पर सवार कर वहां नहीं पहुंच सकते. उन्होंने कहा कि हम सफलता हासिल करने के लिए सही दिशा में कदम उठायेंगे. उन्होंने कड़े रेलवे बजट का संकेत देते हुए कहा कि हमारा सफर लंबा और कठिन होगा.
उल्लेखनीय है कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु का यह पहला रेल बजट है. इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार के पहले रेलमंत्री के रूप में सदानंद गौड़ा ने पिछले साल रेल बजट प्रस्तुत किया था. इस बार के रेल बजट को रेलवे की दशा-दिशा बदलने वाला माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें