राजनीति से भाग नहीं रहे हैं राहुल : दिग्विजय

नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि राहुल गांधी राजनीति से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह मजबूत हैं और लौटकर पार्टी की अगुवाई करेंगे. सिंह ने हेडलाइन्स टुडे चैनल पर करण थापर से बातचीत में कहा, ‘‘राहुल गांधी के भागने का सवाल नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 10:32 AM

नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि राहुल गांधी राजनीति से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह मजबूत हैं और लौटकर पार्टी की अगुवाई करेंगे. सिंह ने हेडलाइन्स टुडे चैनल पर करण थापर से बातचीत में कहा, ‘‘राहुल गांधी के भागने का सवाल नहीं है. मैं इसे पूरी तरह खारिज करता हूं. वह मजबूत हैं. मुङो पूरा विश्वास है कि वह बचकर नहीं निकलेंगे. वह न केवल एक सांसद के तौर पर बल्कि कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर एक बडी भूमिका भी संभालेंगे.’’दिग्विजय सिंह से राहुल के अचानक से राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो जाने और छुट्टी पर चले जाने के बारे में पूछा गया था। जिसके बाद अटकलें लगने लगी थीं कि वह राजनीति छोड सकते हैं क्योंकि वह दबाव सह पाने की स्थिति में नहीं हैं.

सिंह ने कहा कि अगर राहुल छोडना ही चाहते तो वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यापक विचार-विमर्श क्यों करते. राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी के बीच मतभेदों के सवाल पर सिंह ने कहा, ‘‘मतभेदों का कोई सवाल ही नहीं है. परिवार के सदस्य के रुप में उनके बीच मजबूत संबंध हैं.’’ हालांकि दोनों में राजनीतिक मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘वे दोनों अलग अलग पीढियों से हैं. जाहिर है कि हर पीढी की अपनी सोच होती है.’’ सिंह ने कहा कि कुछ लोग हैं जो राहुल गांधी द्वारा शुरु किये गये सुधार के कदमों पर विरोध जता रहे हैं क्योंकि उनके निहित स्वार्थ हैं.

Next Article

Exit mobile version