रेलमंत्री सुरेश प्रभु की खरी-खरी : हमारा सफर लंबा व कठिन, एक साल में सबकुछ हासिल नहीं हो सकता

नयी दिल्ली : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करने से ठीक पहले दूरदर्शन से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि लोगों की चिंताओं को, परिस्थिति, आनेवाली चुनौतियों को ध्यान में रख कर और लोगों की अपेक्षाओं को न भूलते हुए मैं रेल बजट पेश करूंगा. रेलमंत्री ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 10:37 AM
नयी दिल्ली : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करने से ठीक पहले दूरदर्शन से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि लोगों की चिंताओं को, परिस्थिति, आनेवाली चुनौतियों को ध्यान में रख कर और लोगों की अपेक्षाओं को न भूलते हुए मैं रेल बजट पेश करूंगा. रेलमंत्री ने कहा कि बीमारी का बिना सही पहचान किये उसका इलाज नहीं किया जा सकता, उसी तरह रेलवे की परेशानियों को बिना ठीक से समङो उसे हल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी दिशा सही होगी तो हम लक्ष्य को पा लेंगे.
रेलमंत्री ने कहा कि अगर हमें कोलकाता जाना है, तो हम चेन्नई की ट्रेन पर सवार कर वहां नहीं पहुंच सकते. उन्होंने कहा कि हम सफलता हासिल करने के लिए सही दिशा में कदम उठायेंगे. उन्होंने कड़े रेलवे बजट का संकेत देते हुए कहा कि हमारा सफर लंबा और कठिन होगा. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर सबकुछ हासिल नहीं हो सकता.रेलमंत्री ने कहा कि हमारा जोर यात्री सेवाओं पर होगा.
उल्लेखनीय है कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु का यह पहला रेल बजट है. इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार के पहले रेलमंत्री के रूप में सदानंद गौड़ा ने पिछले साल रेल बजट प्रस्तुत किया था. इस बार के रेल बजट को रेलवे की दशा-दिशा बदलने वाला माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version