10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और तमिल लेखक पर हमला

चेन्नई : लेखक पेरमल मुरगन के उपन्यास ‘माथोरगबन’ को लेकर छिडे विवाद के बीच तमिलनाडु में एक अन्य लेखक पर एक समुदाय विशेष के सदस्यों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने पुलियुर मुरगेसन पर उनके उपन्यास ‘बालचंद्रन एनरा पेयारम एनाक्कुंदु’ में कथित रुप से कुछ अपमानजनक […]

चेन्नई : लेखक पेरमल मुरगन के उपन्यास ‘माथोरगबन’ को लेकर छिडे विवाद के बीच तमिलनाडु में एक अन्य लेखक पर एक समुदाय विशेष के सदस्यों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है.

पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने पुलियुर मुरगेसन पर उनके उपन्यास ‘बालचंद्रन एनरा पेयारम एनाक्कुंदु’ में कथित रुप से कुछ अपमानजनक टिप्पणियां करने के कारण हमला किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कथित रुप से अपमानजनक टिप्पणियों से नाराज कुछ स्थानीय लोगों ने लेखक पर हमला किया, लेकिन ‘‘वह ठीक हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह ठीक हैं. कोई परेशानी वाली बात नहीं है.’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि एक विशेष समुदाय के कुछ सदस्यों ने सडक को भी अवरुद्ध किया और सरकार से किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब लेखक मुरगन का प्रकरण ताजा है. कुछ लोगों ने उनके उपन्यास में कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों का विरोध किया था. इस विरोध से आहत मुरगन ने अपने फेसबुक पेज पर घोषणा की थी कि ‘‘लेखक पेरमल मुरगन की मौत हो गई’’ जिसके बाद लोगों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर चिंता जाहिर की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें