लैंडिंग के वक्‍त एयर इंडिया विमान का टायर फटा

कोच्चि: दिल्ली से यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान का पिछला टायर आज नेदुमबस्सेरी हवाई अड्डे पर उतरते समय फट गया. हवाई अड्डे से सूत्रों ने बताया कि विमान एआई467 में सवार सभी 161 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सुरक्षित रुप से उतर गये. सूत्रों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 3:19 PM

कोच्चि: दिल्ली से यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान का पिछला टायर आज नेदुमबस्सेरी हवाई अड्डे पर उतरते समय फट गया.

हवाई अड्डे से सूत्रों ने बताया कि विमान एआई467 में सवार सभी 161 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सुरक्षित रुप से उतर गये.
सूत्रों ने बताया कि सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर जब विमान उतरा उस समय धुंआ उठते हुये देखा गया और जांच में पता चला कि पीछे का भीतरी टायर फट गया.
बेंगलूरु से तकनीक विशेषज्ञ हवाई अड्डे पर पहुंचे और विमान का परीक्षण किया. सूत्रों ने बताया कि विमान का 138 यात्रियों को लेकर 10.20 बजे शारजाह जाने का कार्यक्रम था लेकिन घटना के कारण उडान में विलंब हुआ.

Next Article

Exit mobile version