पंजाब निकाय चुनावों में भाजपा-अकाली दल गठबंधन को भारी सफलता
चंडीगढः यहां संपन्न हुये नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा-अकाली दल गठबंधन ने जबरदस्त जीत हांसिल की है. अधिकांश स्थानो पर जहां गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया वहीं कांग्रेस का पत्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अन्य भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुये […]
चंडीगढः यहां संपन्न हुये नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा-अकाली दल गठबंधन ने जबरदस्त जीत हांसिल की है. अधिकांश स्थानो पर जहां गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया वहीं कांग्रेस का पत्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अन्य भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुये इसे विकास की जीत बताया है. जीत के बाद बीजेपी-अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर और मिठाईयां बांटकर एक दूसरे को बधाईयां दी.
जानकारी के मुताबिक अकाली दल-भाजपा गठबंधन 100 से अधिक नगरीय निकायों में और कांग्रेस केवल 6 स्थानों पर अध्यक्ष बनाने की स्थिति में आ गई है. जिन निर्दलीयों ने जीत प्राप्त की है, उनमें से भी अधिकांश गठबंधन के ही समर्थक है. राज्य के नगरीय निकायों में हुये चुनाव में छुटपुट हिंसा के समाचार भी मिले है.
अब तक घोषित परिणामों में गठबंधन को 2,037 वार्डों में से 1161 में जीत मिली है. घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार 122 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के कुल 2,037 वार्डों में अकाली दल ने 813 पर और भाजपा ने 348 पर जीत हासिल की है.
इन चुनावों में मजबूत होने की कोशिश कर रही कांग्रेस को 253 वार्डों से संतोष करना पड़ा. 624 वार्डों पर निर्दलीयों का कब्जा रहा.