काले धन मामले में एचएसबीसी के खिलाफ जांच पर रिजर्व बैंक की नजर
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि उसकी वैश्विक बैंक एचएसबीसी पर करीबी निगाह है जो कि स्विटजरलैंड स्थित अपनी इकाइयों में कथित कर चोरी व मनी लांड्रिंग मामले में कई देशों की जांच का सामना कर रहा है. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस एस मूंदडा ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर […]
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि उसकी वैश्विक बैंक एचएसबीसी पर करीबी निगाह है जो कि स्विटजरलैंड स्थित अपनी इकाइयों में कथित कर चोरी व मनी लांड्रिंग मामले में कई देशों की जांच का सामना कर रहा है.
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस एस मूंदडा ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘नियामक के रुप में ये घटना्रकम हमारी जानकारी में है और हम इन सब पर करीबी निगाह रखेंगे.’ उल्लेखनीय है कि भारतीय कर विभाग सहित अनेक देश एचएसबीसी के खिलाफ जांच कर रहे हैं.
मूंदडा ने हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी.आयकर विभाग ने काला धन जांच मामले में इसी सप्ताह एचएसबीसी के मुंबई मुख्यालय का सर्वे किया था.केंद्रीय बैंक ने इसी सप्ताह अपनी सालाना रपट में कहा था कि भारतीय कर प्रशासन ने ‘भारत में एचएसबीसी की एक कंपनी’ को सम्मन जारी किये हैं और जानकारी मांगी है.